बेसिक स्कूलों में पढ़ाई का समय बदला
गाजियाबाद में लू और गर्मी के कारण बेसिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक पढ़ाई होगी। स्कूल दोपहर 1.30 बजे तक खुलेंगे। शिक्षक इस दौरान प्रशासनिक कार्य करेंगे। यह निर्णय...

गाजियाबाद। लू और गर्मी के चलते बेसिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब सुबह 7.30 से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक पढ़ाई होगी। हालांकि, स्कूल दोपहर 1.30 तक ही खुलेंगे। इस दौरान शिक्षक स्कूल में रहकर प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। इस संबंध में गुरुवार को शासन से निर्देश मिलने के बाद बीएसए ने जिले के स्कूलों को इसका पालन करने को कहा है। जारी निर्देशों के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियां होने तक बेसिक स्कूल सुबह 7.30 से 1.30 संचालित होंगे, लेकिन पठन-पाठन दोपहर 12.30 बजे तक होगा। प्रार्थना सभा, योगाभ्यास 7.30 से 7.40 और लंच सुबह 10 से 10.15 बजे तक होगा। शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 तक उपस्थित रहकर शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। बता दें कि गर्मी के चलते बच्चों की परेशानी को देखते हुए शिक्षक संगठन लगातार समय बदलने की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।