Steel Tube Dealers Protest for Road Repairs in Ghaziabad पाइप मार्केट में विकास कार्य कराने के लिए प्रदर्शन किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSteel Tube Dealers Protest for Road Repairs in Ghaziabad

पाइप मार्केट में विकास कार्य कराने के लिए प्रदर्शन किया

गाजियाबाद में स्टील ट्यूब डीलर्स एसोसिएशन ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पाइप मार्केट की बदहाल सड़कों के सुधार की मांग की, जो व्यापारियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं। नगर आयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 11 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
पाइप मार्केट में विकास कार्य कराने के लिए प्रदर्शन किया

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय पर स्टील ट्यूब डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने विकास कार्य कराने की मांग की। उनका कहना था पाइप मार्केट में सड़कों का बुरा हाल है। बदहाल सड़कों पर दिनभर धूल उड़ने से प्रदूषण बढ़ रहा है। नगर आयुक्त के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। स्टील ट्यूब डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास बंसल ने बताया कि नगर निगम साहिबाबाद की पाइप मार्केट पर ध्यान नहीं दे रहा। टैक्स वसूलने के बाद भी पाइप मार्केट में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि पाइप मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है। मार्केट की सड़कें बदहाल हैं। सड़कें गड्ढों में तब्दील होने के कारण उद्यमी परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में व्यापार करना मुश्किल हो रहा है।

व्यापारियों ने नए सिरे से सड़कों का निर्माण कराने की मांग की है। इसके बाद उद्यमियों ने नगर आयुक्त से वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराया। सड़कों के बदहाल होने से किस तरह कारोबार प्रभावित हो रहा है यह जानकारी दी। नगर आयुक्त ने उद्यमियों को सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।