अभ्युदय योजना के लिए छात्र आज से आवेदन कर सकेंगे
गाजियाबाद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए छात्र 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा जून में होगी और इंग्राहम स्कूल में...

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए गुरुवार से छात्र आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि योजना के लिए छात्र पांच मई तक विभाग में आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत प्रवेश परीक्षा जून में प्रस्तावित है, जिसके बाद शहर के इंग्राहम स्कूल में जुलाई से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के जरिये आईएएस, पीसीएस, नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 100 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयन से पहले छात्रों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।