Youth Dies in Accident on Delhi-Meerut Expressway Unknown Vehicle Hits Bike डीएमई पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYouth Dies in Accident on Delhi-Meerut Expressway Unknown Vehicle Hits Bike

डीएमई पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 33 वर्षीय युवक जगजीत सिंह की मौत हो गई। युवक बाइक पर दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आ रहा था। गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 30 March 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
डीएमई पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि युवक मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आ रहा था। मृतक एनएच-नौ स्थित महागुणपुरम सोसाइटी में रहता था। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार एक युवक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह विजयनगर थानाक्षेत्र में विजयनगर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एसीपी ने बताया कि घायल युवक को विजयनगर के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला एमएमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। एसीपी का कहना है कि दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान कविनगर थानाक्षेत्रांतर्गत एनएच-नौ स्थित महागुणपुरम सोसाइटी के रिद्धि ब्लॉक में रहने वाले 33 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के बुलाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसीपी का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवक बाइक लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आ रहा था। घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी वाहन चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।