50 000 Rupees Stolen from Health Department Employee in Sohna Police Launch Investigation बाइक में रखे 50 हजार रुपये चोरी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon News50 000 Rupees Stolen from Health Department Employee in Sohna Police Launch Investigation

बाइक में रखे 50 हजार रुपये चोरी

सोहना के जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मी राजबीर से 50 हजार रुपये चोरी हो गए। वह पैसे पीएनबी बैंक से निकालकर अदालत में काम के दौरान अपनी बाइक पर रखकर गया था। जब वह लौटा, तो पैसे चोरी हो चुके थे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 11 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
बाइक में रखे 50 हजार रुपये चोरी

सोहना, संवाददाता। जनस्वास्थ्य विभाग कर्मी के 50 हजार रुपये चोरी हो गए। पीडि़त कर्मचारी ने शहर थाना में शिकायत देने पर पुलिस ने नकदी चोरी करने वाले की तलाश शुरु कर दी है। स्थानीय जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में तैनात पंप ऑपरेटर राजबीर ने बताया कि बुधवार को दोपहर उसने पीएनबी बैंक की शाखा से उसने 50 हजार रुपये निकाले थे। उक्त पैसों को उसने बाइक के केरियर में बंधा कपड़ा के थैला में रख दिए थे। उसी समय उसे अधिकारी के कहने पर विभाग के कार्य से अंबेडकर बाईपास चौक पर स्थित उपमंडलीय अदालत में जाना पड़ा। उसने अपनी बाइक को अदालत परिसर में खड़ा कर दिया था। वह विभाग के कार्य से अदालत में चला गया। उसकी बाइक में बंधे थैले में से 50 हजार रुपये नकदी चोरी हो गए। राजबीर ने बताया कि नकदी चोरी होने की उसने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी। पुलिस की जांच में अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात युवक थैले में से नकदी चोरी करता हुआ साफ नजर आ रहा है। पुलिस आरोपी की पहचान व उसकी तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।