मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली सीनियर एनालिस्ट को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म
गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 24 वर्षीय सीनियर एनालिस्ट को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। पुलिस...

गुरुग्राम। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 24 वर्षीय सीनियर एनालिस्ट को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को डीएलएफ फेज-3 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश निवासी युवती गुरुग्राम की एक वर्ल्ड लेवल की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2018 में दोस्ती अजय नाम के युवक से हुई थी। दोनों में गहरी दोस्ती हुई तो लखनऊ भी साथ घूमने के लिए गए थे। आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा भी किया, लेकिन बाद में पीड़ित को पता चला कि आरोपी कुछ काम नहीं करता है और आवारा किस्म का लड़का है। इस पर युवती ने उससे दूरियां बनानी शुरू कर दीं। एक दिन आरोपी ने पीड़ित को बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कोल्डड्रिंक पीते ही युवती बेहोश हो गई। इसी समय आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली। उसके बाद से वह लगातार ब्लैकमेल करने लगा। इसी दौरान पीड़ित की शादी तय हो गई। आरोपी युवक को इसके बारे में पता चला तो उसने लड़के को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेज कर शादी भी तुड़वा दी। आरोपी इसके बाद से लगातार आपत्तिजनक और फोटो वीडियो के नाम पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोप है कि छह मार्च को डीएलएफ फेज-3 में स्थित एक मकान में बुलाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।