Cyber Security Awareness Session Held in Gurugram for College Students डिजिटल सुरक्षा पर जागरूकता को लेकर डीएलएसए की नई पहल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyber Security Awareness Session Held in Gurugram for College Students

डिजिटल सुरक्षा पर जागरूकता को लेकर डीएलएसए की नई पहल

गुरुग्राम में साइबर सुरक्षा और धोखाधड़ी पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 55 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। डीएलएसए के सचिव रमेश चंदर ने साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए और डिजिटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 10 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल सुरक्षा पर जागरूकता को लेकर डीएलएसए की नई पहल

-गुरुग्राम में साइबर सुरक्षा और धोखाधड़ी पर जागरूकता सत्र आयोजित गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जागरूकता सत्र कंविक फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर-14 के राजकीय महिला कॉलेज में हुआ। जिसमें कॉलेज की 55 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस पहल का नेतृत्व डीएलएसए के सचिव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश चंदर ने किया। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के कानूनी पहलुओं, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, डिजिटल फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन (1930) जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। रमेश चंदर ने बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधियों से सतर्क रहना चाहिए और किन प्रक्रियाओं के माध्यम से वे सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने डिजिटल गिरफ्तारी जैसे नए उभरते खतरों और उनके दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला।

सत्र के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्न पूछे और साइबर सुरक्षा से जुड़ी अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं। चर्चा में यह सुझाव भी सामने आया कि शैक्षणिक संस्थानों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जानी चाहिए। जिससे पीड़ितों को शीघ्र सहायता मिल सके और शिकायतों का त्वरित निवारण हो। कार्यक्रम की शुरुआत में फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने रमेश चंदर के योगदान और मार्गदर्शन के लिए उनका आभार प्रकट किया। इसमें युवाओं और आम नागरिकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।