औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं के अभाव को लेकर मंथन
गुरुग्राम के सेक्टर-14 में हुई बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चर्चा की गई। सीवरेज, खराब सड़कों, पार्किंग की कमी और पानी की समस्या पर उद्योगपतियों ने चिंता जताई। एचएसआईआईडीसी ने...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव को लेकर चर्चा हुई। इसमें सीवरेज, सड़कों की बदहाली, विधिवत पार्किग का अभाव, अतिक्रमण और उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी न उपलब्ध हो पाने की समस्या है। एचएसआईआईडीसी प्रबंध निदेशक सुशील सारवान, चीफ को-ऑर्डिनेटर इंडस्ट्रीज सुनील शर्मा समेत बड़ी संख्या में उद्योगपति, गुरुग्राम और फरीदाबाद के औद्यौगिक संगठन शामिल हुए। जीआईए अध्यक्ष मंगला ने बताया कि आईडीसी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस क्षेत्र में सीवरेज, टूटी सड़कों की बदहाली, विधिवत पार्किग का अभाव, अतिक्रमण और उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता है।
जिससे उद्योगों से लेकर कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ती है। 30 जून सड़कें गड्डा मुक्त होंगी: चीफ को-ऑर्डिनेटर सुनील शर्मा ने बताया कि एचएसआईआईडीसी उद्योगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने तथा उनके सुझावों पर अपना सहयोग देने को सदैव तैयार रहता है। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि जो उद्योग कॉमर्शियल एक्टिवीटीज करना चाहते है, वे एचएसआईआईडीसी कार्यालय में कर्न्वजन चार्ज जमा कराए। जिससे उस राशि को औद्योगिक क्षेत्र की उन्नति में इस्तेमाल किया जा सके। गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों में जलभराव व सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य शुरू हो चुका है। 30 जून तक गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों में जलभराव व सड़कों के गड्ढे की समस्या खत्म हो जाएगी। औद्योगिक संगठनों ने अपनी बात रखकर सुझाव दिए: एचएसआईआईडीसी प्रबंध निदेशक ने कहा कि सरकार उद्योगों के हित के लिए पूरा प्रयास करेगी। पॉलिसी को सरल बनाया जाएगा, जिससे उद्योगों का समय खराब न हो। लगभग सभी कार्य पोर्टल के माध्यम से किये जाएंगे। सरकार उद्योगों के साथ खड़ी है। एचएसआईआईडीसी की एस्टेट मैनेजमेंट प्रोसीजर को बेहतर बनाने के लिए व नई पॉलिसी बनाने के लिए विस्तार में चर्चा की गई। औद्योगिक संगठनों ने अपनी बात रखी और कई सुझाव दिए। इन सुझावों को सुनील शर्मा जी ने सुना, माना और पॉलिसी में लागू करने का आश्वासन दिया। इन संगठनों से पदाधिकारी मौजूद रहे: बैठक में जीबाईए के संयुक्त सचिव संजीव बंसल, महासचिव सुमित राव, उपाध्यक्ष हरविंदर पाल सिंह, कोषाध्यक्ष बीके मेठी, मुकुल गुप्ता, उद्यमी गिरिराज धींगरा, धरम सागर, सुभाष सिंगला, चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रिज ऑफ के अध्यक्ष अशोक कोहली, उद्योग विहार इंडस्ट्रिज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना, हरियाणा इंडस्ट्रिज एसोसिएशन अध्यक्ष के कपूर, मानेसर इंडस्ट्रिज वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव मनोज त्यागी, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रिज एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरभान शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।