बुजुर्ग दंपति से 32 हजार रुपये लूटे
सोहना,संवाददाता। अनाज मंडी में वृद्व दंपति को अज्ञात आरोपी ने सम्मोहित करते 32 हजार रुपये लूटे गए। पीडित दंपति की शिकायत पर स्थानीय शहर थाना पुलिस ने

सोहना। अनाज मंडी में वृद्ध दंपति को सम्मोहित करते 32 हजार रुपये लूट लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय शहर थाना पुलिस ने खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिलानी निवासी 75 वर्षीय नानक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अप्रैल को वह पत्नी रुबी देवी के साथ सोहना आए थे। बस स्टैंड के निकट उन्होंने स्टेट बैंक में जाकर अपने खाते से 32 हजार रुपये निकाले थे। अनाज मंडी में एक युवक आया और उनसे बातें करने लगा। बात ही बात में आरोपी ने उनके थैले में रखे 32 हजार रुपये निकाले गए।
शहर में सम्मोहित करके लूटपाट की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बीते छह दिन में तीन ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।