सोसाइटी की चौथी मंजिल के फ्लैट में आग से तीन घंटे अफरातफरी
गुरुग्राम के सेक्टर-48 की विपुल वर्ल्ड सोसाइटी में मंगलवार रात एक फ्लैट में आग लग गई। आग एसी में शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी थी। दमकल टीम ने तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन फ्लैट का सारा सामान जल...
गुरुग्राम। शहर के सेक्टर-48 स्थित विपुल वर्ल्ड सोसाइटी की चौथी मंजिल में बने एक फ्लैट में मंगलवार रात साढ़े आठ बजे आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकल टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक फ्लैट का सारा सामान जल चुका था। फ्लैट मालिक नवीन गोयल ने बताया कि पहले आग एसी में शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी थी। इसके बाद फ्लैट में धुआं उठने लगा। सूचना के बाद आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद कोई भी मकान के अंदर तक नहीं जा सका था। आग बेड के गद्दे पर लग गई और देखते ही देखते लपटें चारों तरफ फैल गई।
लपटें उठने से लोग सहमे: भीषण आग लगने से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। आलम यह था कि आग तेजी से फैलते हुए दो कमरों, लिविंग एरिया और किचन तक पहुंच गई। आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर से दिखाई दे रही थी। आग लगने के बाद नीचे रहने वाले लोग भी काफी डर गए।
चार दिन पहले ही एसी की सर्विसिंग करवाई थी
मकान मालिक नवीन गोयल ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्हें चार दिन पहले एसी की सर्विस भी करवाई थी, शार्ट सर्किट होने से आग एसी के बिजली के पैनल में लग गई। दमकल को सूचना के एक घंटे बाद पहुंची है। अगर समय रहते टीम पहुंच जाती है तो आग एक कमरे तक सिमित रह सकती थी।
फर्नीचर, फ्रिज समेत कीमती सामान जला
सेक्टर-29 दमकल केंद्र से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फ्लैट में रखा सारा फर्नीचर, एसी, फ्रिज और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।