Fire Erupts Again in Aravalli Forests Firefighters Struggle to Control अरावली के जंगलों फिर भड़की आग, तीन घंटे में आग पर पाया काबू, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFire Erupts Again in Aravalli Forests Firefighters Struggle to Control

अरावली के जंगलों फिर भड़की आग, तीन घंटे में आग पर पाया काबू

गुरुग्राम के अरावली जंगलों में मंगलवार को एक बार फिर आग लग गई। दमकल विभाग ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। इससे पहले सोमवार को भी आग लगने की घटना हुई थी। भोंडसी पहाड़ी पर आग बुझाने में स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 22 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
अरावली के जंगलों फिर भड़की आग, तीन घंटे में आग पर पाया काबू

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अरावली के जंगलों में मंगलवार को एक बार फिर से आग भड़क गई। मंगलवार को अरावली के जंगल में दिल्ली के गांव डेरा के अरावली के जंगलों में आग लगी थी। दिल्ली दमकल विभाग सहित गुरुग्राम के चार दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। बता दें कि सोमवार को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट के पास में अरावली के जंगल में आग लगी थी। सेक्टर-29 दमकल केंद्र की छह गाडियों ने रात करीब आठ बजे इस आग पर काबू पाया। इसके बाद गांव खोह में मौजूद अरावली की पहाड़ी में देर रात नौ बजे आग लग गई थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में ही आग पर काबू पाया। इसके बाद अब मंगलवार को दिल्ली के गांव डेरा के अरावली के जंगलों पर में आग लग गई। यह क्षेत्र दिल्ली और हरियाणा बोर्डर का पड़ता है। इस कारण दिल्ली दमकल विभाग से भी एक बड़ा ब्राउजर मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचा। दमकल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अरावली में आग की सूचना सवा तीन बजे मिली थी। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। गाड़ियां जंगल में नहीं पहुंच पाने के लिए दमकल को लंबी पाइप लगानी पड़ रही है। इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा रहा है। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर कई किलोमीटर तक आग का धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।

भोंडसी पहाड़ी पर हाथों से ही आग पर पाया काबू

मंगलवार की दोहपर करीब साढ़े 12 बजे गुरुग्राम नगर निगम के गांव भोंडसी के आबादी क्षेत्र से लगती अरावली पहाड़ी में आग लग गई। आग का धुंआ उठता देख ग्रामीणों में हडकंप मच गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर भोंडसी थाना से पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची, लेकिन आग तक पहुंचने के लिए अरावली पहाड़ी में रास्ता नहीं होने के कारण आग को पानी से काबू करना असंभव रहा। जिसके कारण दमकल विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी देवेंद्र सिंह अपने साथियों को पैदल ही लेकर आग पर काबू पाने के लिए चढाई कर दी। धरातल से करीब 60 मीटर की ऊंचाई पर लगी आग को काबू करने में दमकल विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण जुट गए। जिन्होंने पेड़ों की टहनियों को तोड़ा और आग को काबू करने में जुट गए। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने अरावली पहाड़ी के करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में एक ही दिशा में चल रही आग को दो से तीन घंटे में काबू कर लिया। तेज हवा चलने के कारण आग अरावली पहाड़ी में सूखी खड़ी झाड़ियों और घास में आगे ही आगे बढ़ती जा रही थी। भोंडसी निवासी मूकुल ने बताया कि ग्रामीणों को पहाड़ी पर जोरदार धुंआ नजर आया। उसके बाद ग्रामीणों को मकानों की छत से अरावली पहाड़ी में आग लगी हुई साफ नजर आ रही थी। बता दें कि बीते दो दिन में अरावली के जंगल में पहली बार चार बार आग की घटना हो चुकी है। इससे पहले तीन अप्रैल को भी यह आग अरावली के जंगलों में लगी थी।

अरावली पहाड़ी में लगी आग को पानी की बौछारों से काबू करना मुश्किल था। क्योंकि अरावली पहाड़ी में चढ़ने के लिए गाड़ियों का रास्ता नहीं था और ना ही उनके पास आग तक पहुंचाने के लिए पाइप था, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

- देवेंद्र सिंह, दमकल अधिकारी, सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।