Gurugram CBSE Class 10 Math Exam Challenging Haryana Board 12th History and Biology Papers Conducted गणित पेपर में छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्न मुश्किल लगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram CBSE Class 10 Math Exam Challenging Haryana Board 12th History and Biology Papers Conducted

गणित पेपर में छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्न मुश्किल लगे

गुरुग्राम में सोमवार को 60 केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा का गणित का पेपर हुआ, जो छात्रों को कठिन लगा। जबकि हरियाणा बोर्ड में 12वीं के इतिहास और जीव विज्ञान के पेपर में छात्रों ने समय की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 10 March 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
गणित पेपर में छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्न मुश्किल लगे

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के 60 केंद्रों पर सोमवार को सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में गणित का पेपर हुआ। केंद्रों पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को स्कूल के अंदर प्रवेश दिया गया। बिना प्रवेश पत्र के किसी छात्रा को केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया। केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा कि गणित पेपर काफी मुश्किल लगा। कुछ प्रश्न करने में बहुत मुश्किल हुआ। बहुविकल्पीय प्रश्न भी काफी मुश्किल लगे। केंद्रों पर परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले ही छात्र पहुंच गए थे। छात्रों के चेहरे से पेपर का डर साफ नजर आया। अभिभावक भी अपने बच्चों को परीक्षा के बारे में जानकारी देते नजर आए। परीक्षा देकर बाहर आए छात्र अमर सिंह, रिषभ, वैभव, सुजीत ने कहा कि कि गणित पेपर सामान्य लगा। कुछ प्रश्न मुश्किल थे, लेकिन सीबीएसई के पैटर्न के अनुसार ही पेपर था। शिक्षकों ने कहा कि गणित पेपर सिलेब्स से ही आया हुआ था। कुछ प्रश्न मुश्किल पूछे गए थे। जिसमें छात्रों को समय पर करने दिक्कत आई। कुल मिलाकर पेपर सामान्य ही आया था।

इतिहास पेपर में समय कम नहीं होने से प्रश्न छूटे:

जिले के 63 केंद्रों पर हरियाणा बोर्ड में 12वीं में इतिहास और जीव विज्ञान का पेपर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। केंद्रों पर परीक्षा दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले ही पहुंचे छात्रों की जांच की गई। इसके बाद ही स्कूल के अंदर जाने दिया गया। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा कि इतिहास का पेपर काफी लंबा था। समय कम नहीं होने की वजह से कुछ प्रश्न छूट गए। वहीं जीव विज्ञान के छात्रों ने कि पेपर में सभी प्रश्न सिलेब्स से ही आए थे। आसान पेपर लगा और समय पर पूरा हो गया। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर के बाहर पुलिस बल और उड़नदस्ते की आवाजाही लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।