सड़कों पर जलभराव को लेकर खरी खोटी सुनाई
गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक में बारिश के बाद जलभराव की समस्याओं पर कड़ी नसीहत दी। उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाइवे और अन्य प्रमुख स्थानों पर जलभराव को तुरंत ठीक...

गुरुग्राम। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने सोमवार दोपहर को अधिकारियों की बैठक बुलाई। यह बैठक करीब चार घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक दो मई को बारिश के बाद हुए जलभराव पर उन्होंने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव नरसिंहपुर में सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या को दूर किया जाए। गुरुग्राम-सोहना रोड पर सुभाष चौक के समीप जलभराव नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सेक्टर-27, 28, 43, 51, 54, 56, शिव नादर स्कूल रोड, वजीराबाद, आर्टिमिस अस्पताल रोड, मेफिल्ड गार्डन, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, मार्बल मार्केट, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, बसई चौक, शीतला माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड आदि पर जलभराव की समस्या को दूर करने के आदेश जारी किए।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए कि बारिश के पानी की निकासी के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।