Gurugram CEO Shyamal Mishra Orders Urgent Action on Rainwater Accumulation Issues सड़कों पर जलभराव को लेकर खरी खोटी सुनाई, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram CEO Shyamal Mishra Orders Urgent Action on Rainwater Accumulation Issues

सड़कों पर जलभराव को लेकर खरी खोटी सुनाई

गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक में बारिश के बाद जलभराव की समस्याओं पर कड़ी नसीहत दी। उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाइवे और अन्य प्रमुख स्थानों पर जलभराव को तुरंत ठीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 6 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों पर जलभराव को लेकर खरी खोटी सुनाई

गुरुग्राम। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने सोमवार दोपहर को अधिकारियों की बैठक बुलाई। यह बैठक करीब चार घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक दो मई को बारिश के बाद हुए जलभराव पर उन्होंने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव नरसिंहपुर में सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या को दूर किया जाए। गुरुग्राम-सोहना रोड पर सुभाष चौक के समीप जलभराव नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सेक्टर-27, 28, 43, 51, 54, 56, शिव नादर स्कूल रोड, वजीराबाद, आर्टिमिस अस्पताल रोड, मेफिल्ड गार्डन, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, मार्बल मार्केट, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, बसई चौक, शीतला माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड आदि पर जलभराव की समस्या को दूर करने के आदेश जारी किए।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए कि बारिश के पानी की निकासी के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।