Gurugram Schools to Receive Monthly Funds for Playground Cleanliness and Maintenance प्राथमिक विद्यालयों के खेल मैदानों की सफाई होगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Schools to Receive Monthly Funds for Playground Cleanliness and Maintenance

प्राथमिक विद्यालयों के खेल मैदानों की सफाई होगी

गुरुग्राम के राजकीय प्राथमिक स्कूलों में खेल मैदानों की साफ-सफाई के लिए हर महीने अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी। यह योजना स्कूल परिसर, छत, शौचालय और जलभराव की सफाई को कवर करेगी। 367 स्कूलों को 8,000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 17 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालयों के खेल मैदानों की सफाई होगी

गुरुग्राम। जिले के राजकीय प्राथमिक स्कूलों में खेल मैदानों की साफ सफाई होगी। इसके लिए हर महीने अतिरिक्त धनराशि देने का फैसला लिया गया है। इसमें स्कूल परिसर-छत सफाई, खेल मैदान, जलभराव निकासी कार्य शामिल है। इसको लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी हो चुके हैं। जिसके लिए स्कूलों को बजट जारी कर दिया गया है। निदेशालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक स्कूलों को अप्रैल से ही इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। गुरुग्राम में 367 विद्यालयों को आठ हजार रुपये की दर राशि भेजी गई है। विभाग की ओर से मिले इस बजट के जरिये स्कूल परिसर की स्वच्छता, स्कूली परिसर के आस-पास की सफाई, छत की सफाई, शौचालयों और खेल के मैदान की सफाई, जलभराव व निकासी का प्रबंध जैसे काम करा सकेंगे। साथ ही स्कूल की खूबसूरती बढ़ाने को पेड़-पौधे लगाने, उनकी देखरेख करने, खास पार्क विकसित करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। स्कूल मुखिया एसएमसी के साथ मिलकर करेंगे: इस बजट से संबंधित खर्चों को लेकर फैसला स्कूल प्रबंधन समिति (एमएससी) लेगी। स्कूल मुखिया एसएमसी के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि उनके स्कूल में जरूरत के मुताबिक किस समय क्या काम कराया जाना है। इसका फैसला एसएमसी की मासिक बैठक में लिया जाएगा। इसी दौरान योजना को सभी की सहमति से स्वीकृत भी किया जाएगा। बजट जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और ब्लाक शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूलों को जारी किया गया है। शिक्षकों ने कहा कि राजकीय विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर खेल के मैदान में पड़े गंदगी के ढेर रही है। बरसात होने पर फैली दुर्गंध व मच्छरों के पैदा होने से जलजनित बीमारियां फैलने का डर बना रहा था। इसके चलते बच्चे खेलों का अभ्यास भी नहीं कर पाते हैं। अब बजट मिलने से स्कूलों में साफ-सफाई रखने से वातावरण शुद्ध रहने के साथ छात्रों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।