Gurugram University Faces Backlash Over Physical Education Syllabus Changes Ahead of Exams जीयू के शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में कई खामियां, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram University Faces Backlash Over Physical Education Syllabus Changes Ahead of Exams

जीयू के शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में कई खामियां

गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा शारीरिक शिक्षा विषय में किए गए बदलावों के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि नए सिलेबस के कारण उनकी परीक्षा की तैयारी प्रभावित हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 20 Nov 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
जीयू के शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में कई खामियां

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) की ओर से वेबसाइट पर अपलोड किए गए शारीरिक शिक्षा विषय में कई खामियां है। 29 नवंबर से शुरू हो रही स्नातक की परीक्षा को लेकर जिले के दस कॉजेल में एक हजार छात्रों के लिए परेशानी बन गई है। छात्रों के आरोप है कि राजकीय कॉलेजों में शारीरिक शिक्षा विषय में कुछ पढ़ाए गए और विश्वविद्यालय की ओर से विषय में बदलाव किए हैं। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई करने में समय कम मिलने से परीक्षा देने में कठिनाई आएगी। जीयू ने इस विषय में यह बदलाव किया:

राजकीय कॉलेजों के अनुसार शारीरिक शिक्षा कोर्स का नया सिलेब्स गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की ओर से 14 नवंबर को अपलोड किया गया है। जिसमें

दो यूनिट बिल्कुल बदल दिए गए हैं और दो यूनिट में कुछ मिलती जुलती पुरानी यूनिट जैसी ही हैं। जो बदल गई यूनिट है, उनमें पहले नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड्स खेल रत्न, द्रोणाचार्य, अर्जुन, ध्यानचंद, भीम अवार्ड्स के बारे में सिलेबस था। पुराने में यूनिवर्सिटी को मिलना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी कैसे जीती जाती है। यह सब हटाकर चौथी यूनिट कर दी गई जो नई की गई है उसने , खेल में पत्रकारिता, कमेंटेटर्स बनाने के गुण, वीडियो विश्लेषण, स्पोर्ट्स मैनेजर्स आदि सिलेबस बनाया गया है।

अब छात्र सिंधु घाटी सभ्यता परीक्षा देंगे:

वहीं दूसरी यूनिट भी बदल दी गई जो पुरानी यूनिट पढ़ाई जा रही थी उसमें ओलंपिक खेल, राष्ट्रीय खेल, एशियन गेम्स, क्या और कैसे खेले जाते हैं। इनमें भारतीय प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाता था। इसके स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता, ग्रीक रोम में शारीरिक शिक्षा विषय का इतिहास शामिल किया गया है। पहले जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ क्या है, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय लक्ष्मीबाई यूनिवर्सिटी ग्वालियर, नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट्स के बारे में जानकारियां थी, वो बिल्कुल नदारद कर दी गई। छात्रों का आरोप है कि जो कॉलेज में शिक्षकों की ओर से विषय पढ़ाए जा रहे है, उनको किसी सिलेबस में बदलने के लिए नहीं बुलाया गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक्सपर्ट बुलाकर यह बदलाव किया गया है। वहीं नए विषय शामिल भी किए जाए तो समय रहते। अब जब छात्र सभी यूनिट पढ़कर तैयारी कर थे तो परीक्षा के लिए तब नया सिलेबस थोपना छात्रों के साथ कहां न्याय है।

विषय में बदलाव से परेशानी भरा है:

छात्र प्रदीप, राकेश, रत्नेश, देवेंद्र, दीपा, कुमारी पूनम, पल्लवी आदि ने कहा कि जीयू की ओर से शारीरिक शिक्षा विषय में किए गए बदलाव से परेशानी भरा है। इसमें स्किल, माइनर और मल्टीडस्किपलीन कोर्स का सिलेब्स तो बिल्कुल पहली बार सामने आया है। यह इतना सिलेब्स बदला गया है, इसका कोई खास औचित्य नजर नहीं आ रहा, लेकिन यह जो वर्तमान में हरियाणा में पढ़ाए जा रहे हैं, इसमें बदलाव के लिए यहां के विषय विशेषज्ञ शामिल करने चाहिए थे। अब क्या पढ़े ? और कैसे परीक्षा दें।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ओर से शारीरिक शिक्षा विषय के सिलेब्स को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें नई शिक्षा नीति के तहत कोर्स में बदलाव हुए हैं। 29 नवंबर से छात्रों की स्नातक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

- जितेंद्र मलिक, प्राचार्य राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-14

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।