Haryana Board to Assign Marking Duty in Employees Home Districts उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग के लिए जिले में ही शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Board to Assign Marking Duty in Employees Home Districts

उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग के लिए जिले में ही शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों की उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग ड्यूटी उनके गृह जिले में लगाने का निर्णय लिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया दो अप्रैल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 22 March 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग के लिए जिले में ही शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी

गुरुग्राम। जिले में ही कर्मचारियों की उत्तरपुस्तिकाओं की मार्किंग ड्यूटी लगेगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वी-12वीं कक्षा की परीक्षाएं समापन की ओर है। अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की ओर कार्य किया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने इन गृह जिले में बोर्ड ड्यूटी में शिक्षकों को मंजूरी दी। बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड कार्यालय में शुक्रवार देर शाम हुई बैठक में फैसला लिया गया। बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड दो अप्रैल से अपनी मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके लिए लगातार उन्हें कई अध्यापक यूनियन के प्रतिवेदन मिल रहे हैं कि गृह जिले में अध्यापकों से मार्किंग का कार्य करवाया जाए। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है। ऐसा करने से पूरे प्रदेश भर में चल रही बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी जो कि सही नहीं है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि समय पर परिणाम घोषित करना शिक्षा बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए ड्यूटी लगाना शुरू कर दिया है। किसी दूसरे जिले से अध्यापकों की ड्यूटी लगानी पड़ी तो इसके लिए पहले कमेटी से नियमानुसार राय ली जाएगी। कमेटी के प्रस्ताव के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि प्रतिदिन काफी कर्मचारियों के आवेदन मिल रहे हैं कि उनकी ड्यूटी उनके गृह जिले में लगा दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा बोर्ड के नियमों में नहीं है, इसलिए विशेष परिस्थिति में ही बोर्ड इस पर विचार करेगा।

शिक्षकों की ओर से की गई थी मांग

जिले के शिक्षकों ने हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबीर ककराना के नेतृत्व में चेयरमैन से मुलाकात कर गृह जिले परीक्षा व मार्किंग ड्यूटी लगाने की मांग की थी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं व मार्किंग ड्यूटी गृह जिले में लगाई जानी चाहिए। ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके। इसके बाद बोर्ड चेयरमैन की ओर से शिक्षकों की मांग को मंजूर करने का आश्वासन दिया था। इस भी वर्ष शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा और मार्किंग में गृह जिले में ड्यूटी लगाने की मंजूरी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।