Haryana Government Prioritizes Youth Self-Reliance through Skill Training Initiatives युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्राथमिकता : डीसी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Government Prioritizes Youth Self-Reliance through Skill Training Initiatives

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्राथमिकता : डीसी

गुरुग्राम में डीएलआरसी की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशिक्षण को कागजों तक सीमित न रखने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 17 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्राथमिकता : डीसी

गुरुग्राम। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने डीएलआरसी की बैठक में कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में प्रशिक्षण कागजों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बुधवार को डीएलआरसी की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने 41वीं गतिविधि रिपोर्ट बुकलेट का लोकार्पण करते हुए कहा कि बैंक, ट्रेनिंग संस्थान और समर्थन एजेंसियां आपसी समन्वय से काम करें। प्रशिक्षुओं को बाजार से जोड़ने के लिए सक्रिय कदम उठाएं। गुरुग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों में रिटेल स्टोर्स एवं मार्केट प्लेस की पहचान करें। थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं प्रशिक्षुओं के उत्पादों में रुचि रखने वाले संगठनों से साझेदारी करें। प्रशिक्षुओं को पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मूल्य निर्धारण की रणनीतियों में सतत सहयोग प्रदान करें। इससे उनकी बाजार में प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़े। उन्होंने बैंक शाखाओं की तरफ से उम्मीदवारों को प्रायोजित करने, प्रशिक्षुओं को ऋण देने हेतु क्रेडिट लिंकिंग, बैंकों द्वारा लंबित ऋण प्रस्तावों की समीक्षा की। रूडसेट के निदेशक निर्मल यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 37 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। इसके तहत 750 अभ्यर्थियों को स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने या नौकरी पाने के लिए सक्षम बनाया। स्किल अपग्रेडेशन कार्यक्रम के के तहत उद्यम चला रहे पूर्व प्रशिक्षुओं की क्षमताओं को और निखारा गया। इस वर्ष 711 प्रशिक्षण दिवसों में 1,058 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। अब तक कुल 25,157 प्रशिक्षुओं में से 18385 को सफलता पूर्वक स्व-रोजगार या नौकरी मिली है। इस वर्ष 392 अभ्यर्थियों को बैंकों से 65.55 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दिलवाई गई। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत इस वर्ष 890 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें से 724 महिलाओं ने स्वरोजगार या नौकरी का लाभ उठाया। 388 महिलाओं को ₹65.45 लाख का ऋण भी प्राप्त हुआ। अब तक 8,363 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है। इनमें से 5261 ने स्वरोजगार अपनाया और 471 ने नौकरी प्राप्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।