सेक्टर-29 से ऑटो चोरी
गुरुग्राम में कई चोरी की घटनाएं हुई हैं। सेक्टर-29 में एक ऑटो चोराया गया, जबकि हीरो होंडा चौक के पास प्रसाद बांटते समय एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। इसके अलावा, गांव घाटा में एक युवक का लेपटॉप,...

गुरुग्राम। सेक्टर-29 में लेजरवैली पार्क के समीप से एक ऑटो चोरी हो गया। ऑटो चालक बिहार के पूर्णियां के गांव गोआसी निवासी मिथलेश ने थाना सेक्टर-29 पुलिस को बताया कि वह नाथूपुर गांव में किराये पर रहता है। शाम छह बजे एमजी रोड से सवारी बैठाकर लेजरवैली पार्क में छोड़ दिया। सवारी उतरने के बाद उसे चक्कर आने लगे। सड़क किनारे ऑटो लगाकर सो गया। थोड़ी देर बाद उठा तो ऑटो नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रसाद बांट रहे युवक की बाइक चोरी
गुरुग्राम। हीरो होंडा चौक के समीप स्थित हनुमान मंदिर में प्रसाद बांट रहे एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। गांव वजीराबाद निवासी संजय सिंह ने थाना सदर में शिकायत दी है। उसने बताया कि भंडारे में सेवा करवाने के लिए गया था। वापस आया तो बाइक नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लेपटॉप, मोबाइल और नकदी चोरी
गुरुग्राम। गांव घाटा में एक कमरे से अज्ञात चोर एक युवक का लेपटॉप, मोबाइल और 26 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए।युवक बिहार के समस्तीपुर निवासी मोहम्मद अयूब ने थाना सेक्टर-56 पुलिस को बताया कि वह गांव घाटा में किराये पर रहता है। सेक्टर-42 स्थित कैरम मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।