Gurugram news Six held for robbing man on pretext of offering escort services रात बिताने के लिए थी लड़की की ख्वाहिश, ऑनलाइन सर्च कर साधा संपर्क; फिर जो हुआ?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram news Six held for robbing man on pretext of offering escort services

रात बिताने के लिए थी लड़की की ख्वाहिश, ऑनलाइन सर्च कर साधा संपर्क; फिर जो हुआ?

हरियाणा के गुरुग्राम में छोखाधड़ी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक आदमी रात में एक होटल में ठहरा था। उसने रात बिताने के लिए किसी लड़की की चाहत में ऑनलाइन सर्च किया। फिर वाट्सएप के जरिए एक नंबर पर संपर्क साधा। फिर उसके साथ जो हुआ, वह चौंकाने वाला है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSun, 13 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
रात बिताने के लिए थी लड़की की ख्वाहिश, ऑनलाइन सर्च कर साधा संपर्क; फिर जो हुआ?

हरियाणा के गुरुग्राम में छोखाधड़ी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक आदमी रात में एक होटल में ठहरा था। उसने रात बिताने के लिए किसी लड़की की चाहत में ऑनलाइन सर्च किया। फिर वाट्सएप के जरिए एक नंबर पर संपर्क साधा। फिर उसके साथ जो हुआ, वह चौंकाने वाला है।

हरियाणा के गुरुग्राम में देह व्यापार के बहाने एक आदमी पर हमला करने और उसके साथ लूटपाट करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि एक आदमी ने शनिवार को देह व्यापार के लिए ऑनलाइन संपर्क नंबर प्राप्त कर उसका इस्तेमाल किया था।

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, एक आदमी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने रात बिताने के लिए चक्करपुर में एक होटल का कमरा बुक किया था। उसने ऑनलाइन सर्च किया तो उसे देह व्यापार के बारे में कई जानकारियां मिलीं। उसने एक नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया।

उसने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ देर बाद होटल के पास एक कार आई और वह उसमें बैठ गया। जैसे ही वह कार में बैठा, उसमें बैठे लोगों ने उससे पैसे मांगे। जब उसने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की।

उसने बताया कि कार में चार पुरुष और दो महिलाएं थीं। उसे पीटने के बाद उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसका पासवर्ड पूछा। पासवर्ड हासिल करने के बाद उन्होंने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए और उसे सड़क पर छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सेक्टर 29 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस मामले में उत्तराखंड की मुस्कान, उत्तर प्रदेश की ललिता और राजस्थान के सौरभ अरोड़ा, प्रदीप मीना, सोनू चौधरी और जय प्रकाश शर्मा को शनिवार देर रात सेक्टर 39 इलाके से गिरफ्तार किया गया।