haryanvi singer masoom sharma assaulted me man alleged video gone viral गर्दन पकड़ी, स्टेज से दिया धक्का; फैन का हरियाणवी गायक मासूम शर्मा पर आरोप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़haryanvi singer masoom sharma assaulted me man alleged video gone viral

गर्दन पकड़ी, स्टेज से दिया धक्का; फैन का हरियाणवी गायक मासूम शर्मा पर आरोप

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के गुरुग्राम में शनिवार को हुए संगीत समारोह में एक प्रशंसक ने मासूम शर्मा पर स्टेज से कॉलर पकड़कर उतारने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 25 March 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
गर्दन पकड़ी, स्टेज से दिया धक्का; फैन का हरियाणवी गायक मासूम शर्मा पर आरोप

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के गुरुग्राम में शनिवार को हुए संगीत समारोह में एक प्रशंसक ने मासूम शर्मा पर स्टेज से कॉलर पकड़कर उतारने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है। सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल गई है। पुलिस छानबीन के बाद कार्रवाई करेगी।

प्रशंसक परवेश बाघोरिया ने कहा कि वह बीती 22 मार्च 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में जिमखाना क्लब गया था। वहां मासूम शर्मा का म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था। वह करीब रात पौने 10 बजे स्टेज की ओर बढ़ा तो सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे अनुमति दे दी। जब वह स्टेज पर पहुंचा और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने लगा तो मासूम शर्मा ने उसका कॉलर और गर्दन पकड़ लिया, बाद में स्टेज से धक्का देते हुए गालियां दीं।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें हरियाणवी गायक मासूम शर्मा कथित तौर पर उस प्रशंसक की गर्दन पकड़ते दिख रहे हैं जो गायक के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। शिकायतकर्ता परवेश बाघोरिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि 22 मार्च को वह सेक्टर-29 के जिमखाना क्लब में गया था, जहां मासूम शर्मा का संगीत कार्यक्रम चल रहा था।

रात करीब 9.45 बजे वह गायक से मिलने के लिए मंच की ओर गया और सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे आगे बढ़ने दिया। उसने आरोप लगाया कि जब वह मंच पर पहुंचा और शर्मा के साथ सेल्फी लेने लगा तो गायक ने उसका कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि बाद में उसे मंच से धक्का देकर उतार दिया गया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। वहीं जब वह घर पहुंचा तो खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। मानसिक रूप से परेशान रहने पर जब उसके माता-पिता ने इसकी वजह पूछी तो उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। इससे घर में भी स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

परवेश बाघोरिया का कहना है कि इस घटना के बाद मासूम शर्मा के फॉलोअर्स ने उसे और परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। परवेज ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देने से पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने साथ हुई घटना बताई और मासूम शर्मा को खरी-खोटी सुनाई। सेक्टर-29 के एसएचओ रवि कुमार ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।