kheer nahi 2500 rs chahiye atishi again question delhi cm rekha gupta over mahila samriddhi yojana महिलाओं को खीर नहीं 2500 रुपए चाहिए; आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर साधा निशाना, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kheer nahi 2500 rs chahiye atishi again question delhi cm rekha gupta over mahila samriddhi yojana

महिलाओं को खीर नहीं 2500 रुपए चाहिए; आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज सदन में डीटीसी पर कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एजेंसियांMon, 24 March 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं को खीर नहीं 2500 रुपए चाहिए; आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज सदन में डीटीसी पर कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे। आतिशी ने पूछा है कि महिलाओं को आखिर कब 2500 रुपए मिलेंगे। 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलने थे। लेकिन आज तक इस योजना का रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने रेखा गुप्ता के खीन बनाने पर भी तंज कसा।

आतिशी ने कहा, 'दिल्ली की महिलाओं को खीर नहीं चाहिए, उन्हें 2500 रुपए चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन पैसे देना तो दूर, अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। विपक्ष की नेता होने के नाते हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते रहेंगे।'

आप नेता ने आगे कहा, 'चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे। हमें उम्मीद है कि इस बजट सत्र में वो वादे पूरे होंगे। पहला और सबसे अहम वादा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे। आज तक उस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। साफ है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की जनता को धोखा दिया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दिया जाएगा।'

डीटीपी पर सदन में कैग रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर उन्होंने कहा, ‘वे अदालत में यह मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वे सभी रिपोर्ट क्यों पेश नहीं कर रहे हैं? सीएजी रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 सीएजी रिपोर्ट हैं, तो उन्हें तुरंत सभी को पेश कर देना चाहिए।’