Manjinder Singh Sirsa Target Arvind Kejriwal Over Guru Teg Bahadur Memorial जब टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी बांधकर दरबार साहिब जाते थे...; अरविंद केजरीवाल पर क्यों बरस पड़े दिल्ली के मंत्री, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Manjinder Singh Sirsa Target Arvind Kejriwal Over Guru Teg Bahadur Memorial

जब टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी बांधकर दरबार साहिब जाते थे...; अरविंद केजरीवाल पर क्यों बरस पड़े दिल्ली के मंत्री

  • मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जोरदार हमला बोला औऱ पूछा कि जब वह टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी पहनकर दरबार साहिब जाते थे, जब उन्हें इसकी याद नहीं आई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
जब टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी बांधकर दरबार साहिब जाते थे...; अरविंद केजरीवाल पर क्यों बरस पड़े दिल्ली के मंत्री

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिरसा मंगलवार को गुरु देग बहादुर मेमोरियल पहुंचे और यहां की स्थिति देख पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जोरदार हमला बोला औऱ पूछा कि जब वह टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी पहनकर दरबार साहिब जाते थे, जब उन्हें इसकी याद नहीं आई।

उन्होंने कहा, गुरु तेग बहादुर को समर्पित यह स्मारक करीब 15 साल पहले बनाया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, और हमें बेहद दुख है, कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली इस निकम्मी सरकार ने इसे पूरी तरह उजाड़कर दिया। यहां आने का तो छोड़िए दरवाजे तक में जगह नहीं बची। टूटे हुए पत्थर, टूटे हुए नाम, मेमोरियल के नाम तक टूट गए हैं। उन्होंने कहा, यह AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल की किस समुदाय के प्रति प्राथमिकता थी, यह दर्शाता है। उन्हेंने बताया कि इस जगह का जीर्णोद्धार किया जाएगा ताकि दिल्ली आने वाले पर्यटकों को गुरु तेग बहादुर के स्मारक और उनके बलिदान के बारे में पता चले।

सिरसा ने आगे कहा, मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि जब तुम टेढ़ी मेढ़ी पगड़ी बांधकर कभी दरबार साहिब जाते थे क्या तुम्हें ये चीजें नहीं दिखीं। 12 साल तक तुम ड्रामा नौटंकी करते रहे और इसका खामियाजा हमारी सारी कम्यूनिटी भुगत रही है।

वहीं कपिल मिश्रा ने कहा, पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार की वजह से गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पूरी तरह से नष्ट हो चुका है और इसकी हालत बहुत खराब है। यहां न तो लाइट कनेक्शन है और न ही कोई रखरखाव। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान आप का कोई भी मंत्री यहां नहीं आया। दिल्ली और पंजाब के लोग सब कुछ देख रहे हैं।