ABVP Protests Against Delhi University Administration Policies Demanding NEP Implementation एनईपी के कार्यान्वयन को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsABVP Protests Against Delhi University Administration Policies Demanding NEP Implementation

एनईपी के कार्यान्वयन को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभाविप ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
एनईपी के कार्यान्वयन को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली, व.सं.। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों के विरुद्ध बुधवार को प्रदर्शन किया गया। इस मामले को लेकर अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। अभाविप ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पूर्ण कार्यान्वयन करने व इसके तहत शोध वर्ष (चौथा वर्ष) स्नातक कार्यक्रमों में शामिल, परास्नातक कोर्सेज में वन कोर्स, वन फीस नीति लागू करने को लेकर आवाज उठाई गई।

इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, केंद्रीकृत हॉस्टल आवंटन प्रणाली लागू, छात्रों की छात्र वृत्तियों में वृद्धि व छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए माइंडफुलनेस केंद्र की स्थापना जैसी प्रमुख मांगों को उठाया गया। अभाविप दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का शोषण कर रहा है। विश्वविद्यालय ने अभी तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पूर्ण कार्यान्वयन अभी तक नहीं किया है। इससे छात्र परेशानी से जूझ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।