Air Chief Marshal AP Singh Addresses NCC Camp Every Citizen is a Soldier इस देश का हर नागरिक एक सैनिक के समान: वायुसेना प्रमुख, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir Chief Marshal AP Singh Addresses NCC Camp Every Citizen is a Soldier

इस देश का हर नागरिक एक सैनिक के समान: वायुसेना प्रमुख

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने गणतंत्र दिवस एनसीसी शिविर में कहा कि हर भारतीय एक सैनिक के समान है। उन्होंने बताया कि वर्दी में सेवा करने का मजा है, लेकिन बिना वर्दी के भी देश की सेवा की जा सकती है। एनसीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
इस देश का हर नागरिक एक सैनिक के समान: वायुसेना प्रमुख

- एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने गणतंत्र दिवस एनसीसी शिविर को संबोधित किया नई दिल्ली, एजेंसी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत का हर नागरिक एक सैनिक के समान है। उन्होंने कहा, वर्दी में देश की सेवा करने का एक अलग ही मजा है लेकिन कोई भी व्यक्ति बिना सैन्य वर्दी के भी देश की सेवा कर सकता है।

दिल्ली छावनी में आयोजित गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शिविर को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने एनसीसी के चरित्र को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह वह स्थान है जहां विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग एक हो जाते हैं और भारत के सार को आत्मसात करते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी और गणतंत्र दिवस शिविर में प्रशिक्षित भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा है क्योंकि वे भारत का भविष्य हैं, जो आगे चलकर विभिन्न जिम्मेदारियों को अपनाएंगे।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, मैंने सुना है कि कई कैडेटों ने सशस्त्र बलों (सेना, नौसेना और वायुसेना) में शामिल होने की इच्छा जताई है। यह बहुत बढ़िया है कि आप ऐसा करना चाहते हैं क्योंकि वर्दी में राष्ट्र की सेवा करने का एक अलग ही मजा है। लेकिन राष्ट्र की सेवा करने के लिए किसी को वर्दी पहनना जरूरी नहीं है। यह एक ऐसी बात है जिसे हमें याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा केवल वर्दी में रहने वालों तक ही सीमित नहीं है और न ही देशभक्ति केवल उन्हीं तक सीमित है बल्कि यह इस देश के हर नागरिक में, हर व्यक्ति में होती है। इसलिए चाहे हम वर्दी पहनें या नहीं, हम देश की सेवा कर सकते हैं। यहां सीखे गए मूल्य आपके पूरे जीवन में आपका मार्गदर्शन करेंगे, चाहे आप कोई भी विकल्प (करियर) चुनें।

-

देशभर से आए 2,361 कैडेट ले रहे हिस्सा

मालूम हो कि देशभर से कुल 2,361 एनसीसी कैडेट इस गणतंत्र दिवस शिविर में भाग ले रहे हैं, जो 30 दिसंबर को शुरू हुआ था और 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ समाप्त होगा। इस वार्षिक कार्यक्रम में 917 बालिका कैडेट भी शामिल हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।