दुकान में घुसकर बदमाशों ने की लूट
सुल्तानपुरी इलाके में चार हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर 35 हजार रुपये लूट लिए। वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। दुकान के मालिक केशव और उनके नौकर को चाकू और कट्टे से धमकी दी गई।...

नई दिल्ली, प्र.सं.। सुल्तानपुरी इलाके में गुरुवार रात चार हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर 35 हजार रुपये लूट लिए। वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसकी फुटेज वायरल हो रही है। सुल्तानपुरी बी ब्लॉक में 30 वर्षीय केशव परचून की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार की रात नौकर कांति के साथ दुकान में बैठे थे। इसी दौरान चार युवक दुकान में घुस आए। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक युवक ने कमर से चाकू निकालकर उनकी ओर तान दिया। इस दौरान एक अन्य बदमाश कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर बदमाशों ने गल्ले में रखे 35 हजार रुपये निकाल लिए और धमकी देते हुए भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।