Australian Couple Faces Business Challenges Due to US Tariffs टैरिफ से ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी का व्यापार सर्वाधिक प्रभावित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAustralian Couple Faces Business Challenges Due to US Tariffs

टैरिफ से ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी का व्यापार सर्वाधिक प्रभावित

- व्यापार में आई अड़चन खत्म होने की उम्मीद मेलबर्न, एजेंसी। अमेरिका के टैरिफ

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
टैरिफ से ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी का व्यापार सर्वाधिक प्रभावित

- व्यापार में आई अड़चन खत्म होने की उम्मीद मेलबर्न, एजेंसी। अमेरिका के टैरिफ से ऑस्ट्रेलिया के नॉरफॉक द्वीप का एक उद्योगपति जोड़ा सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है, क्योंकि उनका 80 फीसदी व्यापार अमेरिका से है।

कनाडाई दंपत्ति कूशू ब्रांड से प्लास्टिक मुक्त बालो में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाता है। टैरिफ के बाद इन्होंने अपने उत्पादों को घर में ही बेचने का फैसला किया है। जेसे स्किलर और रैचल इवान्स द्वीप के एकमात्र उद्योगपति हैं जिनका व्यापार टैरिफ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कूशू का मतलब खुशी महसूस होना है। स्किलर ने बताया कि द्वीप पर दो हजार की आबादी रहती है। उनका कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रैचल इवान्स का कहना है कि 15 साल पहले हमने अपना बिजनेस शुरू किया था। एक फैसले से इसपर बुरा असर पड़ा है। हालांकि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में चीजें ठीक होंगी और व्यापार में आई अड़चन खत्म होगी।

.........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।