15 New Ambulances Introduced to Strengthen Healthcare Services in Maharajganj जिले को मिले 15 नए एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी सहूलियत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News15 New Ambulances Introduced to Strengthen Healthcare Services in Maharajganj

जिले को मिले 15 नए एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को लेकर 15 नए

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 9 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
जिले को मिले 15 नए एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को लेकर 15 नए एंबुलेंस मिले हैं। सीएमओ कार्यालय परिसर में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने इनको रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर नारियल फोड़ा और फीता काटकर एम्बुलेंस को रवाना किया। अब जिले में कुल 76 एम्बुलेंस संचालित होने से मरीजों को राहत मिलेगी।

सीएमओ कार्यालय को एम्बुलेंस जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया है। यह सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस हैं, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। फिलहाल जिले में 102 व 108 नंबर की कुल 61 एम्बुलेंस सेवाएं संचालित थीं। नए 15 एम्बुलेंस मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर अब 76 हो गई है। इसमें 102 सेवा की 12 व 108 सेवा की 3 एम्बुलेंस शामिल हैं। विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रही है। यह नई एम्बुलेंस जिलेवासियों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में कारगर साबित होंगी। इस दौरान सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ.राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह, विपुल यादव आदि स्वास्थ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।