Jharkhand Officers Teachers and Employees Federation Organizes Awareness Rally in Garhwa प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली निकाल झारोटेफ के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand Officers Teachers and Employees Federation Organizes Awareness Rally in Garhwa

प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली निकाल झारोटेफ के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

फोटो संख्या चार: रमकंडा प्रखंड में आयोजित ध्यानाकर्षण रैली में शामिल झारोटेफ के सदस्य झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन जिला ईकाई गढ़वा की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 10 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली निकाल झारोटेफ के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन जिला ईकाई गढ़वा की ओर से घोषित प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन जिलांतर्गत पांचों प्रखंडों भंडरिया, बड़गड़, रमकंडा, डंडई और धुरकी में किया गया। यह जानकारी फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यकारिणी में शामिल अध्यक्षों, सचिवों और अन्य संघीय पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। उक्त अवसर पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। प्रखंड भंडरिया में झारोटेफ प्रखंड ईकाई के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी को ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उक्त अवसर पर शिक्षक रवि प्रताप सिंह, रंजय कुमार, रमेश सिंह, दयाशंकर यादव भूदेव, रेणु बाला तिर्की, इंदुबाला तिर्की, पर्वी किस्फोटा, गायत्री कुमारी, फ्रदीनंद टोप्पो, राजकुमार, प्राण कृष्णा रजक, शिरमणि ढींगरा, फरिश्ता ओसगा, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। उसी तरह बड़गड़ में बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक को झारोटेफ प्रखंड ईकाई बड़गड़ की प्रखंड सचिव द्रौपदी मिंज के नेतृत्व में ध्यानाकर्षण रैली का ज्ञापन सौंपा गया। उक्त अवसर पर अनिल कुमार, संस्कार दुबे, शशिकांत पांडेय, वीरेंद्र कुमार सिंह, रविरंजन तिर्की, शबनम मिंज,अंकिता कुमारी, ज्योत्सना केरकेट्टा, प्रीति श्रीवास्तव, मोजाहिर अंसारी, सतीश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं रमकंडा प्रखंड में अंचलाधिकारी को प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में ध्यानाकर्षण रैली का ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उक्त अवसर पर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय रमकंडा के प्राचार्य हर्ष नारायण शुक्ला, शाह आलम, ओमप्रकाश कुमार, अभिषेक दुबे, प्रवीण कुमार चौबे, धर्मवीर पटेल, विनय केरकेट्टा, मिथिलेश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।