Cultural Event and Discussion on One India Great India at PM Shri Utkramit High School पीएमश्री विद्यालय में एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर हुई परिचर्चा, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCultural Event and Discussion on One India Great India at PM Shri Utkramit High School

पीएमश्री विद्यालय में एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर हुई परिचर्चा

कांडी के पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय में युवा सदन द्वारा सांस्कृतिक समागम और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर परिचर्चा आयोजित की गई। रांची से आई टीम ने शिक्षा, वृक्षारोपण और करियर चयन पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 10 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
पीएमश्री विद्यालय में एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर हुई परिचर्चा

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को स्वयं सेवी संस्था युवा सदन द्वारा सांस्कृतिक समागम व एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। रांची से पहुंची टीम द्वारा वृहद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 21वीं सदी की शिक्षा, वृक्षारोपण में सामूहिक भागीदारी व स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन पर वृहद चर्चा की गई। मौके पर नौवीं और 10वीं के बच्चों के साथ करियर चयन कर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। युवा सदन संस्था के अभिषेक कुमार व अभिमन्यु कुमार ने बच्चों द्वारा पूछे गए डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर व सेना में उच्चाधिकारी कैसे बनें का जवाब बेहद सरलता से दिया। अभिषेक ने कहा कि 21वीं सदी का भारत एक अनोखा भारत होगा। इसलिए शिक्षा भी बेहतरीन मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में अन्य विद्यालयों की अपेक्षा अधिक सुविधा व बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि यह विद्यालय रोल मॉडल बन सके।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र कुमार सिंह ने पीएम श्री के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं ग्रीन स्कूल पर सुभाष यादव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कंप्यूटर शिक्षक विजय कुमार मेहता व कम्युनिकेशन स्किल पर कमलेश कुमार ने बच्चों से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य जांच, सामूहिक रूप से विद्यालय में पौधारोपण व साफ-सफाई भी की गई। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र यादव, सुदामा यादव, ललन राम, विनोद दुबे, नौशाद अहमद, ललित सिंह व रामनाथ पांडेय सहित सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।