ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर 80 लाख रुपए की जेवर की हुई चोरी
छतरपुर के अशोक ज्वेलर्स से 80 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई। घटना के बाद जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग से अपराधियों की पहचान हुई, जो बिहार के औरंगाबाद में थे। हालांकि, अपराधी पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गए।...

छतरपुर,प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर शहर के में रोड बाजार स्थित अशोक ज्वेलर्स की दुकान से अपराधियों ने मंगलवार की रात में करीब 80 लाख के ज्वेलर्स की चोरी कर ली। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सात माह पहले अशोक सोनी से ही ज्वेलर्स की लूट की घटना को अंजाम दी गई थी। इसके बाद सभी शहर के ज्वेलर्स व्यवसाईयों के साथ एक बैठक की गई थी। जिसमें गोपनीय तौर पर यह निर्देश दिया गया था कि जिस भी थैली में आप लोग ज्वेलरी रखते हैं, उसमें जीपीएस चिप्स अटैच कर दें जिससे चोरी के बाद अपराधियों की लोकेशन के आधार पर अविलंब गिरफ्तारी हो सके। सात माह बाद शहर के अशोक सोनी के ही दुकान से ज्वेलरी चोरी की घटना को अंजाम दी गई। इसके बाद रात दो जीपीएस लोकेशन एक्टिव हो गई।हालांकि चोरी की सूचना अहले सुबह व्यवसायी को दुकान का शटर खुला हुआ पाया तो सूचना दी गई थी। उसके बाद पुलिस की एक्टिंग लोकेशन को ट्रैक कर रही थी। जिसमें पता चला कि अपराधी बिहार के औरंगाबाद के ही औरंगाबाद गया रोड में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस जब तक वहां पहुंचती तब तक कमरे से अपराधी फरार हो गए थे। कमरे में खाना परोसा हुआ छोड़कर अपराधी भाग निकले। क्योंकि व्यवसायी द्वारा अनजाने में जीपीएस की गोपनीयता सार्वजनिक कर दी गई जिसके कारण अपराधियों को इसकी भनक लग गई और कमरे में ही जीपीएस को तोड़फोड़ कर फेंक कर अपराधी भाग निकले। हालांकि पुलिस अपराधियों की पहचान करने में सफल हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह पहली बार हुआ है कि चोरी के कुछ ही घंटे बाद अपराधियों की पहचान कर ली गई है अगर गोपनीयता भंग नहीं की जाती तो अपराधी पुलिस के कब्जे में होते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।