BCCI Awards 58 Crores to Indian Team for ICC Champions Trophy Victory खेल : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 58 करोड़ का इनाम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBCCI Awards 58 Crores to Indian Team for ICC Champions Trophy Victory

खेल : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 58 करोड़ का इनाम

बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 58 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 March 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
खेल : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 58 करोड़ का इनाम

नई दिल्ली, एजेंसी। बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को 58 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती। यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है। यह पुरस्कार विश्व स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए है। यह 2025 में हमारा दूसरा आईसीसी खिताब है। आईसीसी अंडर-19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता। इससे साबित होता है कि देश में क्रिकेट का इको सिस्टम कितना मजबूत है। भारतीय टीम ने पिछले साल टी-20 विश्व कप भी जीता था। सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि इस जीत से साबित होता है कि भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।