विट्टल जीएसएमए निदेशक मंडल के चेयरमैन बने
भारती एयरटेल के गोपाल विट्टल को जीएसएमए निदेशक मंडल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में कार्यवाहक चेयरमैन थे। विट्टल उद्योग की रणनीतिक दिशा की देखरेख करेंगे और सुनील भारती मित्तल के बाद...

नई दिल्ली। भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल को जीएसएमए निदेशक मंडल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन (जीएसएमए) निदेशक मंडल के कार्यवाहक चेयरमैन हैं। चेयरमैन के रूप में विट्टल उद्योग निकाय की रणनीतिक दिशा की देखरेख करेंगे। विट्टल, सुनील भारती मित्तल के बाद जीएसएमए निदेशक मंडल के चेयरमैन चुने जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। विश्व भर की 1,000 दूरसंचार कंपनियां, हैंडसेट एवं उपकरण कंपनियां, सॉफ्टवेयर कंपनियां, उपकरण प्रदाता, इंटरनेट कंपनियां और संबद्ध उद्योग क्षेत्र के संगठन इस प्रतिष्ठित निकाय के सदस्य हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।