Bhopal Gas Tragedy A Legacy of Environmental Negligence Says Vice President Jagdeep Dhankhar भोपाल गैस लीक एक बड़ी पर्यावरणीय लापरवाही : धनखड़, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBhopal Gas Tragedy A Legacy of Environmental Negligence Says Vice President Jagdeep Dhankhar

भोपाल गैस लीक एक बड़ी पर्यावरणीय लापरवाही : धनखड़

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भोपाल गैस त्रासदी को बड़ी पर्यावरणीय लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि इससे परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी जेनेटिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं और भूजल अभी भी दूषित है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल गैस लीक एक बड़ी पर्यावरणीय लापरवाही : धनखड़

नई दिल्ली, एजेंसी उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस लीक एक बड़ी पर्यावरणीय लापरवाही थी। जिसका खामियाजा पीढ़ी दर पीढ़ी भुगतना पड़ रहा है।

विज्ञान भवन में आयोजित पर्यावरणीय राष्ट्रीय कांफ्रेस के समापन समारोह में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी के चार दशक बाद भी परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी जेनेटिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। आज तक भी भूजल दूषित है। उस समय न तो कोई एनजीटी थी और न ही कोई विनियामक संस्था उपलब्ध थी।

उप राष्ट्रपति ने विकसित देशों द्वारा पर्यावरणीय सोच के साथ काम करने व इस तरह के मॉडल अपनाने की जरूरत पर जोर दिया जहां धरती की सेहत को मानव कल्याण व समृद्धि की नींव माना जाए। उन्होंने कहा कि भारत में आदिकाल से ही से पेड़ों व नदियों को पूजे जाने की परंपरा थी जो धरती मां के साथ जुड़ने व प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की अनूठी मिसाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।