Birthday Party Dispute in Najafgarh Leads to Severe Beating Police Investigates जन्मदिन की पार्टी में मामूली कहासुनी के बाद युवक को पीटा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBirthday Party Dispute in Najafgarh Leads to Severe Beating Police Investigates

जन्मदिन की पार्टी में मामूली कहासुनी के बाद युवक को पीटा

नजफगढ़ इलाके में जन्मदिन की पार्टी में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की जमकर पिटाई की गई। आरोपियों ने पीड़ित को जबरन बाइक पर सुनसान जगह ले जाकर हमला किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घायल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on
जन्मदिन की पार्टी में मामूली कहासुनी के बाद युवक को पीटा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नजफगढ़ इलाके में जन्मदिन की पार्टी में कुछ लोगों से हुई मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने जबरन उसे बाइक पर बैठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। नजफगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सूरज अपने परिवार के साथ नजफगढ़ में रहता है और बीए का छात्र है। पुलिस को दिए बयान में सूरज ने बताया कि आठ अगस्त को उसके दोस्त रामानुज का जन्मदिन था। रामानुज ने हिमांशु, अंकित, नीरज और उसको पार्टी में अपने घर बुलाया था। सूरज ने बताया कि वह रामानुज के कमरे में बैठकर पार्टी कर रहे थे। तभी रामानुज के पास वाले कमरे से एक युवक उनके पास आया और कहा कि मुझे जानते हो मैं कौन हूं। इस पर रामानुज ने कहा कि हम नहीं जानते कौन हो। इसी बात पर वह रामानुज से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। सूरज के अनुसार वह बीच-बचाव कराने आया तो आरोपी ने अपने दोस्तों को बुला लिया और रामानुज को छोड़कर उसे पीटने लगे। इसके बाद उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए। यहां आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।