भाजपा के दो सांसदों ने नेमप्लेट में तुगलक लेन की जगह लिखा विवेकानंद मार्ग
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राज्यसभा के सदस्य दिनेश शर्मा ने दिल्ली में तुगलक लेन स्थित अपने आधिकारिक आवासों के बाहर लगी नेमप्ले

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा नेता एवं राज्यसभा के सदस्य दिनेश शर्मा के बाद अब केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने नेमप्लेट में बदलाव किया है। केंद्रीय मंत्री ने तुगलक लेन स्थित अपने आधिकारिक आवास के बाहर लगी नेमप्लेट पर लिखे मौजूदा नाम के साथ स्वामी विवेकानंद मार्ग भी जोड़ा है। हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद एवं भाजपा नेता गुर्जर ने नेमप्लेट में बदलाव का बचाव करते हुए कहा, हमारी स्वामी विवेकानंद में आस्था है इसलिए हमने उनका नाम जोड़ा है। हमने तुगलक लेन को नहीं हटाया है। हमने नियमों के खिलाफ कुछ नहीं किया। विवेकानंद हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, न कि तुगलक। उधर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लेन के नाम में कोई आधिकारिक बदलाव किए जाने की बात से इनकार किया है। एनडीएमसी ने पुष्टि की है कि इसका नाम बदलने के संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।