केवल नियम आपको नहीं बचा सकते: बीएसई सीईओ
कोलकाता। बीएसई के प्रबंध निदेशक सुंदररमण राममूर्ति ने निवेशकों को सावधान रहने और नवीनतम सूचनाओं से अवगत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नियम केवल तब ही सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं जब निवेशक उचित...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 07:48 PM

कोलकाता। बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुंदररमण राममूर्ति ने निवेशकों में जागरूकता तथा जिम्मेदारी की जरूरत का उल्लेख करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर निवेशक निवेश करते समय पर्याप्त सावधानी नहीं बरतते हैं तो केवल नियम उनकी रक्षा नहीं कर पाएंगे। राममूर्ति ने निवेशकों से सतर्क व नवीन सूचनाओं के बारे में जानकारी रखने का आग्रह किया और कहा कि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको समस्या होगी। उन्होंने निवेशकों की उचित जांच-पड़ताल के बजाय सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करने की प्रवृत्ति की भी आलोचना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।