CBI Raids 9 Locations Discovers Cash and Gold in Bribery Case Involving Senior Railway Officials सात लाख रुपये रिश्वत लेने पर उत्तर रेलवे के डीईई समेत तीन गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Raids 9 Locations Discovers Cash and Gold in Bribery Case Involving Senior Railway Officials

सात लाख रुपये रिश्वत लेने पर उत्तर रेलवे के डीईई समेत तीन गिरफ्तार

सीबीआई ने उत्तर रेलवे के वरिष्ठ डीईई समेत तीन लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। तलाशी में 63.85 लाख रुपये नकद और 3.46 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए। आरोपियों पर विभिन्न निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
सात लाख रुपये रिश्वत लेने पर उत्तर रेलवे के डीईई समेत तीन गिरफ्तार

- सीबीआई ने 9 जगहों पर ली तलाशी - छापेमारी में 63.85 लाख रुपये नकद बरामद

- 3.46 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।

सीबीआई ने सात लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में उत्तर रेलवे के वरिष्ठ डीईई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक एसईई और एक निजी रेलवे वेंडर भी शामिल है। आरोप है कि रेलवे अधिकारियों ने उक्त निजी रेलवे वेंडर की दिल्ली स्थित निजी कंपनी और उसके परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत लिया। सीबीआई ने दिल्ली और गाजियाबाद 9 स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान 63.85 लाख रुपये और 3.46 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें और आभूषण भी बरामद किए।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने रिश्वत मामले में सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी विभिन्न निजी संस्थाओं को कार्य आदेश देने और बिलों को मंजूरी देने के मामले में भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में लिप्त थे। शिकायत के बाद एजेंसी ने उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के एक वरिष्ठ डीईई साकेत चंद श्रीवास्तव, डीआरएम ऑफिस एसएसई तेपेंदर सिंह गुर्जर और निजी वेंडर गौतम चावला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसएसई अरुण जिंदल, साकेत कुमार और उनकी पत्नी के अलावा अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने आरोपी लोक सेवक के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी के बाद 63.85 लाख रुपये नकद, 96.26 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप व हार्ड डिस्क और निजी व्यक्तियों द्वारा लोक सेवकों को रिश्वत देने के सबूत मिले हैं। इसके अलावा, आरोपी सीनियर डीईई की पत्नी के लॉकर की तलाशी में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण और सोने की छड़ें बरामद हुईं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।