सीआईएसएफ की महिला अधिकारी ने एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाली सीआईएसएफ की पहली अग्रणी अधिकारी बनीं गीता समोटा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पैर में चोट लगने के चलते खेलों से दूर हुईं सीआईएसएफ की सब इंस्पेक्टर ने गीता समोटा ने 8,849 मीटर (29,032 फीट) ऊंचे माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई कर इतिहास रच दिया। वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सीआईएसएफ की पहली अधिकारी हैं। इससे पूर्व भी वह कई पहाड़ों पर सफल चढ़ाई कर चुकीं हैं। सीआईएसएफ के मुख्य प्रवक्ता अजय दहिया ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से चक गांव की रहने वाली गीता का पालन-पोषण पारंपरिक ग्रामीण परिवेश में हुआ। गीता को शुरू से ही खेलों में विशेष रुचि थी। कॉलेज में वह हॉकी खिलाड़ी थीं, मगर चोट ने उनके खेल क्षेत्र में जाने के भविष्य को बीच रास्ते में ही रोक दिया।
इस झटके ने गीता को एक नई दिशा की ओर मोड़ दिया। वर्ष 2011 में गीता सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुईं। यहां आने पर उन्होंने देखा कि पर्वतारोहण एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे बल में बहुत कम लोग जानते थे। वर्ष 2015 में गीता को औली स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) प्रशिक्षण संस्थान में छह सप्ताह के बुनियादी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम के लिए चयनित किया गया। उन्होंने वर्ष 2017 में उन्नत पर्वतारोहण प्रशिक्षण पूरा किया। वर्ष 2019 में वह उत्तराखंड की माउंट सतोपंथ (7,075 मीटर) और नेपाल की माउंट लोबुचे (6,119 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की पहली महिला बन गईं। वर्ष 2021 और 2022 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में माउंट कोसियस्ज़को (2,228 मीटर), रूस में माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर), तंजानिया में माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) और अर्जेंटीना में माउंट एकॉनकागुआ (6,961 मीटर) पर चढ़ाई की। इन चार शिखरों को मात्र छह माह 27 दिन में फतह किया। लद्दाख के रूपशु क्षेत्र में उन्होंने महज तीन दिन में पांच चोटियों पर सफल चढ़ाई की। ऐसा करने वाली वह पहली और सबसे तेज महिला पर्वतारोही बन गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।