CISF Personnel Arrested in Kolkata Income Tax Raid Robbery आयकर छापे की आड़ में की थी लूटपाट, आठ गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCISF Personnel Arrested in Kolkata Income Tax Raid Robbery

आयकर छापे की आड़ में की थी लूटपाट, आठ गिरफ्तार

- आरोपियों में 5 सीआईएसएफ कर्मी भी शामिल कोलकाता, एजेंसी। पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
आयकर छापे की आड़ में की थी लूटपाट, आठ गिरफ्तार

- आरोपियों में 5 सीआईएसएफ कर्मी भी शामिल कोलकाता, एजेंसी।

पुलिस ने कोलकाता में आयकर छापे की आड़ में घर में लूटपाट करने के आरोपियों को दबोच लिया है। बुधवार को पुलिस ने पांच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। कर्मियों में एक इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं, जिनमें से एक महिला है।

पुलिस के अनुसार, 18 मार्च की सुबह एक गिरोह ने आयकर अधिकारी बनकर कोलकाता के चिनार पार्क इलाके में विनीता सिंह के घर पर छापा मारा था। इस दौरान लुटेरे 3 लाख रुपये नकद, 25 लाख के आभूषण और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) लूट ले गए थे। इस मामले में जब्ती सूची न होने से परिवार के सदस्यों में संदेह पैदा हो गया, जिसके बाद उन्होंने बागुईहाटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का से सीआईएसएफ कर्मियों को पकड़ा गया। पुलिस अभी भी अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है जो अपराध में शामिल हो सकते हैं। जांच के मुताबिक, विनीता की सौतेली मां आरती ने एक गिरफ्तार सीआईएसएफ इंस्पेक्टर से डकैती की योजना बनाने के लिए संपर्क किया था। चोरी की गई वस्तुओं को कथित तौर पर आरती और साजिशकर्ताओं के बीच साझा किया जाना था। इस मामले में आरती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।