घोटाले के कारण सुब्रमण्यन को पद से हटाया गया : कांग्रेस
शब्द : 166 ---------------- नई दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि

शब्द : 166 ---------------- नई दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि घोटाले के चलते के.वी.सुब्रमण्यन को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक को उनके पद से हटाया गया। एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार ने अचानक ही सुब्रण्यन को उनके तीन साल के कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले ही पद से हटा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक इस मामले का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। ये वही केवी सुब्रमण्यन हैं, जो कोविड के दौरान 24 प्रतिशत वृद्धि दर के बावजूद वी-शेप्ड रिकवरी (भारी गिरावट के बाद तेज सुधार) की बात कर रहे थे जो कभी हुआ ही नहीं।
श्रीनेत ने दावा किया कि ऐसा एक घपलेबाजी के कारण हुआ है और यह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक दस्तावेज़ों से पता चलता है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ऐसा लगता है कि इस शर्मनाक खुलासे के कारण ही मोदी सरकार को मजबूरन केवी सुब्रमण्यन को उनके पद से हटाना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।