भावनाएं भड़काने के लिए हिंदुओं को निशाना बनाया गया: कांग्रेस
कांग्रेस कार्यसमिति ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है और इसे पाकिस्तान की साजिश बताया। पार्टी ने केंद्र सरकार पर सुरक्षा विफलता और खुफिया चूक का आरोप लगाया। सीडब्ल्यूसी ने सभी राजनीतिक दलों...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस कार्यसमिति ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। सीडब्ल्यूसी ने कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाने की निंदा की है। इसके साथ पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है।
एकजुट होकर लड़ने की जरूरत
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुए सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान द्वारा रची गई। यह हमारे गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है। हिंदू नागरिकों को निशाना बनाना भावनाएं भड़काने की एक सोची-समझी साजिश थी। पार्टी ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए सीमापार आतंकवाद से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्प और एकता के संकल्प को भी दोहराया है।
भारी खुफिया चूक
कांग्रेस ने केंद्र पर भारी सुरक्षा विफलता और खुफिया चूक का आरोप लगाते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला ऐसी जगह हुआ है, जहां हमेशा तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रही है। पर्यटकों की भारी मौजूदगी के बावजूद वहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। सीडब्ल्यूसी की बैठक में संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
सरकार जवाब दे
कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पहलगाम हमला सुरक्षा और खुफिया विफलता के संबंध में बड़े सवाल उठाता है। उन्होंने सवाल किया कि इलाके में सुरक्षा क्यों नहीं थी। सरकार को इन सवालों के जवाब देने चाहिए। सूत्रों का कहना है कि बैठक में सरकार की तरफ से लिए गए निर्णयों पर भी चर्चा हुई। कई सदस्यों की राय थी कि सरकार को कुछ और ठोस कदम उठाने चाहिए।
सुरक्षा कमियों की निष्पक्ष जांच की जाए
कांग्रेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित राज्य है। सुरक्षा व्यवस्था सीधे गृह मंत्रालय के अधीन है। ऐसे में आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सुरक्षा कमियों और व्यवस्थागत चूक की निष्पक्ष जांच की जाए। पार्टी का कहना है कि जनहित में यह सवाल जरूरी है, ताकि प्रभावित परिवार को न्याय होता नजर आए। इसके साथ सीडब्ल्यूसी ने कहा है कि आगामी अमरनाथ यात्रा में देशभर से आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को राष्ट्रीय प्राथमिकता मानना चाहिए।
ध्रुवीकरण फैला रही है भाजपा
सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि सभी राजनीतिक दलों और समाज के विभिन्न वर्गों ने हमले की निंदा की है। पर भाजपा इस गंभीर त्रासदी का दुरुपयोग अपने आधिकारिक और परोक्ष सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से कर रही है। इसके साथ ही अधिक वैमनस्य, अविश्वास, ध्रुवीकरण और विभाजन फैलाने के लिए इस त्रासदी का इस्तेमाल कर रही है, जबकि इस समय देश में एकता और एकजुटता की सबसे अधिक जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।