Congress Leader Kapil Sibal Accuses Government of Using Agencies to Target Opposition हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला : सिब्बल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Leader Kapil Sibal Accuses Government of Using Agencies to Target Opposition

हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला : सिब्बल

- कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला : सिब्बल

- कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना नई दिल्ली, एजेंसी।

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को सरकार पर कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में संपत्तियों को कब्जे में लेने संबंधी ईडी के नोटिस को लोकतंत्र पर हमला करार दिया।

सिब्बल ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि हम कहने को तो लोकतंत्र की जननी हैं, लेकिन हकीकत में आप तानाशाही के जनक हैं। वे (भाजपा) हिंदू-मुस्लिम एजेंडे पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं और विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं। मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक दिन पहले कहा था कि उसने 661 करोड़ रुपये की उन अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है, जिसे उसने कांग्रेस नियंत्रित नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लि. (एजेएल) से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत कुर्क किया था। नोटिस में मुख्य रूप से ईडी ने कब्जे में लिए जाने वाले परिसर को खाली करने के लिए कहा है। इस मुद्दे पर सिब्बल ने कहा कि नोटिस का उद्देश्य समाचार पत्र की उन संपत्तियों को अपने कब्जे में लेना है, जिसमें कांग्रेस के कार्यालय हैं। सिब्बल ने ईडी पर सवाल उठाए। कहा कि अपराध क्या है? आपने 13 साल तक इंतजार क्यों किया? कहा कि यह संपत्ति हड़पने की कोशिश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।