मौसम : स्कूल में दोपहरी की पाली में प्रार्थना सभा पर रोक
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में खुले में प्रार्थना सभा और कक्षाओं पर रोक लगा दी है। तेज धूप में गतिविधियों पर भी रोक है। छात्रों को धूप से बचाने के लिए टोपी, छाता और अन्य चीजों का उपयोग करने के...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में दोपहर की पाली में होने वाली खुले में प्रार्थना सभा पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। खुले में कक्षाएं भी संचालित नहीं की जाएगी। साथ ही, तेज धूप में स्कूल परिसर में किसी भी तरह की गतिविधि नहीं होगी। निदेशालय ने स्कूलों में छात्रों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। छात्रों को सीधे धूप के संपर्क में आने पर अपने सिर को ढकने के लिए जागरूक करना होगा। इसमें उन्हें छाता, टोपी, तौलिया और अन्य चीजों का उपयोग करें करने के लिए कहा है। इसके अलावा कक्षाओं के दौरान छात्रों को पानी पीने के लिए ब्रेक दिया जाएगा है। निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को कक्षाओं में पंखों की उपलब्धता और उचित संचालन सुनिश्चित करें। गर्मी से संबंधित किसी भी बीमारी के मामले की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा व अस्पताल को देनी होगी। इसके अलावा सभी डीडीई को निगरानी करने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।