भ्रष्टाचार के आरोप में दो मुख्य अभियोजकों का तबादला
दिल्ली सरकार ने दो मुख्य अभियोजकों का तबादला किया है। अजीत कुमार श्रीवास्तव, जो कड़कड़डूमा कोर्ट में तैनात थे, को दक्षिण पूर्व जिले में भेजा गया है। यह तबादला भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते किया गया है,...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय (तीस हजारी अदालत) ने दो मुख्य अभियोजकों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। निदेशक नीता गुप्ता द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह बदलाव अगले आदेश तक लागू रहेगा। दक्षिण पूर्व जिला, साकेत कोर्ट में तैनात अनिल कुमार को अब उत्तर-पूर्व जिला, कड़कड़डूमा कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, उत्तर-पूर्व जिला कड़कड़डूमा कोर्ट के मुख्य अभियोजक अजीत कुमार श्रीवास्तव को दक्षिण पूर्व जिला, साकेत कोर्ट भेज दिया गया है। यह तबादले ऐसे समय में किए गए हैं, जब अजीत कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध भ्रष्टाचार से संबंधित एक शिकायत पर 15 अप्रैल को सुनवाई प्रस्तावित है।
आरोपों की जांच शुरू
कड़कड़डूमा कोर्ट के मुख्य अभियोजक अजीत कुमार श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। शिकायतकर्ता कड़कड़डूमा कोर्ट की अभियोजन शाखा के कनिष्ठ सहायक धर्मेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दायर की गई शिकायत पर तीस हजारी स्थित अभियोजन निदेशालय के सतर्कता अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता को पहले 11 मार्च को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने 10 मार्च को पत्र भेजकर अनुरोध किया कि तारीख अप्रैल में रखी जाए। शिकायतकर्ता को 15 अप्रैल को साक्ष्यों और शपथपत्र के साथ पेश होने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।