श्रीनिवासपुरी को मिलेगा साफ पानी : प्रवेश वर्मा
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने श्रीनिवासपुरी में पानी की किल्लत और नालों की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मुख्य नालों की डीसिल्टिंग के निर्देश दिए और ठोस कचरे को हटाने के लिए समयसीमा तय की।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को श्रीनिवासपुरी में पानी किल्लत, जलभराव और नालों की सफाई को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यहां के मुख्य नालों की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रीनिवासपुरी नाले की डीसिल्टिंग का कार्य ‘ईस्ट ऑफ कैलाश से शुरू किया जाए। इलाके में ठोस कचरे को हटाने के लिए 19 अप्रैल तक की समयसीमा भी तय की। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रवेश वर्मा ने बताया कि पिछले साल श्रीनिवासपुरी इलाके में बारिश के दौरान घरों में चार फीट तक पानी भर गया था। उसका कारण यह था कि यहां का मुख्य नाला लंबे समय से अवरूद्ध है। पिछली सरकार ने इस दिशा में काम नहीं किया। आज अधिकारियों को यहां पानी आपूर्ति में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ जलभराव को खत्म करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नाले की डीसिल्टिंग के लिए एक सप्ताह के भीतर वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा और कार्य शुरू होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां कार्य की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए, ताकि केवल कागजों पर नहीं, जमीन पर भी कार्य की सच्चाई दिखे।
जलभराव रोकना प्राथमिकता
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि इस बार मानसून में कहीं भी जलभराव की स्थिति न बने। नालों की डीसिल्टिंग को मिशन मोड में लिया गया है और हर क्षेत्र में कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। पानी की आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर में जीपीए और फ्लो मीटर से निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।