तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी से मई की शुरुआत संभव
दिल्ली में अप्रैल महीने के सामान्य से गर्म रहने के बाद, मई की शुरुआत नरम मौसम के साथ हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार का अधिकतम तापमान...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में भले ही अप्रैल का महीना सामान्य से गर्म रहा हो, लेकिन मई की शुरुआत नरम मौसम के साथ होती दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक और दो मई को दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज सूरज निकला। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तेज हो गई, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही। हवा में नमी की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। इसके चलते एक दिन पहले की तुलना में मौसम कम तपिश भरा रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 59 से 26 फीसदी तक रहा। रविवार को सफदरजंग में आर्द्रता का स्तर 42 से 17 फीसदी तक रहा था। इससे सोमवार को नमी में हुई हल्की बढ़ोतरी को समझा जा सकता है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही। अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक रह सकता है। हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने के आसार हैं। बुधवार के बाद यानी एक मई से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल सकता है। अनुमान है कि दिल्ली में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने के आसार हैं।
खराब श्रेणी में रही हवा
सोमवार को दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 266 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।