Emergency Water Release for Haryana BBMB to Provide 4500 Cusecs Over 8 Days हरियाणा को पानी की तत्काल जरूरत पर गृहसचिव ने की बैठक, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEmergency Water Release for Haryana BBMB to Provide 4500 Cusecs Over 8 Days

हरियाणा को पानी की तत्काल जरूरत पर गृहसचिव ने की बैठक

नोट--कृपया ‘हरियाणा के साथ जल बंटवारे के मुद्दे पर पंजाब की पार्टियां एकजुट शीर्षक से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा को पानी की तत्काल जरूरत पर गृहसचिव ने की बैठक

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत सरकार के गृह सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को नई दिल्ली में एक बैठक की गई, जिसमें हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पानी की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने पर चर्चा की गई। हरियाणा को आठ दिनों के लिए अतिरिक्त 4500 क्यूसेक पानी छोड़ने के भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के निर्णय के कार्यान्वयन को लेकर बैठक में बात हुई । बैठक में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, बीबीएमबी के भागीदार राज्यों पंजाब, राजस्थान और हरियाणा ने भाग लिया। बीबीएमबी को सलाह दी गई कि वे भाखड़ा बांधों से हरियाणा को अगले आठ दिनों के लिए अतिरिक्त 4500 क्यूसेक पानी छोड़ने के बीबीएमबी के निर्णय को लागू करें, ताकि उनकी तत्काल जल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

इस बात पर भी सहमति हुई कि बांधों को भरने की अवधि के दौरान बीबीएमबी पंजाब को उनकी किसी भी अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएगा। बीबीएमबी हरियाणा को अतिरिक्त पानी जारी करने के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार करने के लिए तत्काल बोर्ड की बैठक बुलाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।