खेल : ईपीएल : क्रिस्टल पैलेस को हरा मैनचेस्टर सिटी चौथे स्थान पर
ईपीएल : क्रिस्टल पैलेस को हरा मैनचेस्टर सिटी चौथे स्थान पर मैनचेस्टर। मैनचेस्टर

ईपीएल : क्रिस्टल पैलेस को हरा मैनचेस्टर सिटी चौथे स्थान पर मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने पिछड़ने के बाद वापसी करके शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रिस्टल पैलेस को 5–2 से हरा दिया। इस जीत से उसकी टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। क्रिस्टल पैलेस 21 मिनट तक दो गोल से आगे था लेकिन फिर मैनचेस्टर सिटी ने दमदार वापसी की। उसका पहला गोल केविन डी ब्रुएन ने किया। उनके अलावा पहले हाफ में उमर मार्मौश और माटेओ कोवासिक ने गोल किए। जेम्स मैकएटी ने चौथा और निको ओरेली ने पांचवां गोल किया। अब सिटी अंक तालिका में चेल्सी और न्यूकासल से ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वह तीसरे स्थान पर मौजूद नॉटिंघम फॉरेस्ट से दो अंक पीछे है, जिसे एवर्टन ने 1-0 से हराया। दूसरे स्थान पर काबिज आर्सेनल को ब्रेंटफोर्ड ने 1-1 पर रोक दिया, जिससे वह पहले स्थान पर चल रहे लिवरपूल से 10 अंक पीछे हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।