Finance Minister Nirmala Sitharaman Criticizes Congress for Farmers Loan Waiver Promises वित्त मंत्री बैंकिंग कानून जोड़:: किसानों को ‘धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFinance Minister Nirmala Sitharaman Criticizes Congress for Farmers Loan Waiver Promises

वित्त मंत्री बैंकिंग कानून जोड़:: किसानों को ‘धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि किसानों को धोखा देना किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी ऋण माफी योजना ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
वित्त मंत्री बैंकिंग कानून जोड़:: किसानों को ‘धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा। इसके साथ ही, उन्होंने कृषि ऋण माफी योजना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि उसके वादों ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। वित्त मंत्री उच्च सदन में बैंकिंग कानून (संशोधन), 2024 विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं। उन्होंने चर्चा के दौरान बीआरएस सदस्य रवि चंद्र वड्डीराजू द्वारा तेलुगु में दिए गए बयान पर यह टिप्पणी की। वड्डीराजू ने किसानों के लिए कांग्रेस की ऋण माफी योजना का जिक्र किया था। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने ऋण माफी की घोषणा की, लेकिन वास्तव में आधे किसान ऋण माफी से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि बैंकों ने उनके नाम रिकॉर्ड में दर्ज कर लिए जिससे वे नए ऋण के लिए भी अपात्र हो गए। उन्होंने कहा, मैं इस तथ्य को उजागर करना चाहती हूं कि किसानों को धोखा देना किसी के लिए भी अच्छा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी हर बार 2,000 रुपये, सालाना 6,000 रुपये पारदर्शी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से उनके खाते में डाल रहे हैं। इससे छोटे किसानों को मदद मिलती है। इसे करके दिखाएं।

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां कागजों तक सीमित रही हैं और जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर कोई कार्रवाई हुई भी है तो वह भ्रष्टाचार से भरी हुई है।

मंत्री ने कहा, वे खाद्य सुरक्षा, मनरेगा और ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में जिस तरह से बोलते हैं, मैं उसे उजागर करना चाहती हूं, उनके द्वारा लाई गई कोई भी योजना प्रभावी ढंग से लागू नहीं की गई। जब प्रधानमंत्री मोदी उन्हें बिना किसी भ्रष्टाचार, बिना किसी गड़बड़ी के लागू करते हैं, तो वे कहेंगे, यह हमारी योजना थी। हां, यह आपकी योजना थी, लेकिन आपने इसे कागजों पर ही रखा, या आपने इसका गलत प्रबंधन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।