भोपाल में भेल परिसर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
भोपाल के भेल परिसर में दोपहर अचानक आग लग गई, जिसे जल्दी ही बुझा लिया गया। आग कबाड़ के सामान के पास लगी थी और मुख्य कारखाने से 1 किलोमीटर दूर थी। कोई जनहानि नहीं हुई है। सुरक्षा समिति आग लगने के कारणों...

भोपाल, एजेंसी भोपाल के भेल परिसर में दोपहर को अचानक आग लग गई जिस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दोपहर परिसर के गेट नंबर 9 की दीवार के पास उस स्थान पर अचानक आग लग गई जहां कबाड़ का सामान रखा जाता है। यह जगह मुख्य कारखाने से करीब 1 किलोमीटर दूर है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भेल की सुरक्षा समिति आग लगने के कारणों की जांच करेगी। प्रथम दृष्टया किसी सिगरेट या बीड़ी के टुकड़े से आग लगने की बात सामने आ रही है।
प्रदेश के खेल व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने भी घटनास्थल का दौरा किया व अधिकारियों से भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने को सुनिश्चित करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।